ट्रेन की बोगी मे
वो चिल्ला रहा था
बाबू जी मुंगफली ’टाईम पास’।
उसकी प्राकृतिक सुन्दरता और कोमलता को
दरिद्रता ने मलिन कर रखा था।
ये मुंगफली भी क्या चीज है
जो एक तरफ
यात्रियो का टाईम पास करती है
वंही दूसरी ओर
उसकी जीविका की प्रमुख शर्त है।
ये मुंगफली यात्रियो को यात्रा मे
उब से बचाती है तो
दूसरी ओर उसकी जीवन यात्रा की
प्रमुख शर्त है।
Tags:
My Collection